रहिये अपडेट, रीवा। शहर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत इटौरा बायपास के पास शनिवार की दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वाहन को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि वैन पलट गई। स्कूली वाहन में एक दर्जन से अधिक छोटे-छोटे स्कूल के बच्चे बैठे हुए थे। गनीमत रही कि सभी बच्चे बालबाल बच गये। हालांकि सभी छात्र-छात्राओं को मामूली चोट आई है, लेकिन सभी सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। और बच्चो को दूसरे वाहन से स्कूल छोड़ने की व्यवस्था की। वहीं दुर्घटना में घायल हुए चालक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि चालक का हाथ फैक्चर हो गया है। पुलिस ने इस मामले ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
दोड़कर आये स्थानीय लोग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इटौरा बायपास के पास दोपहर एक ट्रक ने स्कूली वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूली वाहन दूर जाकर पलट गया। इस दौरान वैन में बैठे 12 से अधिक छोटे बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। स्थानीय लोग दोड़कर आये और वैन में फंसे बच्चों को मिलकर जल्दी से बाहर निकाला। इसी बीच सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिन बच्चों को चोट आई थी उन्हें पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया। बाकी बच्चों को दूसरे वाहन से स्कूल भेज दिया।
No comments
Post a Comment