रहिये अपडेट, रीवा। शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के खुटेही मस्जिद के पास पिछले दिनों हुए गोलीकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मामले मे पुलिस ने फरियादी कादिर हुसैन की पत्नी शकीना बानो व उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने रविवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कादिर हुसैन संचालक केके कार बाजार दूसरी शादी करने वाला था। इस बात पर उसकी पत्नी उससे नाराज चल रही थीं।ऐसे में उसने अपने प्रेमी रेहान निवासी घोघर के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करने की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि रेहान और शकीना बानो के पुराने सम्बन्ध थे। शकीना ने कहा था कि पति के मरने के बाद वह उससे शादी कर लेगी। इसी को लेकर उसने अपने एक साथी जो कि नाबालिग है उसे शामिल कर कादिर हुसैन पर गोली चलाई, लेकिन गोली उसके हाथ मे लग गई। इस मामले पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया है।
पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड
इस सबंध में थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी रेहान के विरुद्ध पहले भी हत्या व प्राणघातक हमला जैसे एक दर्जन से अधिक मामले अन्य थाने में दर्ज है। इस घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी दिखाई दे रहा है पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड में लिया गया है।
No comments
Post a Comment