SGMH Rewa: संजय गांधी चिकित्सालय में निरीक्षण करने रात में पहुंंचे डीन व अधीक्षक, शुरू होगी नई व्यवस्था

Monday, 29 July 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा। संजय गांधी चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं की लगातार मिल रही शिकायत को लेकर रविवार रात ११ बजे में डीन डॉ. सुनील अग्रवाल और अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने निरीक्षण किया। जिससे अस्पताल में हड़कंम मच गया है। इस दौरान नर्सिंग स्टॉफ के कुछ लोग गैरहाजिर मिले। जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। वहीं आईसीयू का एसी बंद होने पर गहरी नाराजगी जताई है। 

इसे भी पढ़ें : Rewa news: पत्नी ने आशिक को दी थी पति के हत्या की सुपारी, जानिए किस बात पर पत्नी थी नाराज

अधीक्षक ने बताया कि रविवार को निरीक्षण के दौरान आकस्मिक यूनिट में बेहतर साफ सफाई और मरीज के साथ एक परिजन को रहने के निर्देश दिया है। साथ ही दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली गई। इसके बाद ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया गया। वहां एक नर्सिंग स्टॉफ बिना सूचना ने अनुपस्थित मिला। जिसपर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। तत्पश्चात गांधी मेमोरियल स्थित लेबर रूम और आइसीयू का निरीक्षण किया है। इस दौरान यहां आईसीयू का एसी बंद मिले। जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। अधीक्षक ने तत्काल व्यवस्था सुधारने का आदेश दिया है। इसके साथ ही ईएनटी विभाग में निरीक्षण के दौरान वहां मरीजों, डाक्टरों व  नर्सिंग स्टॉफ के शौचालय बंद मिले है। इस पर सोमवार को जहां मरीजों का शौचालय प्रांरभ करा दिया गया है वहीं चिकित्सकों के शौचालय भी जल्द सुधारने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया है।

आज से चालू होगी पास सिस्टम

 संजय गांधी चिकित्सालय में मरीजों के साथ परिजनों की भीड़ से फैल रही अव्यवस्था को नियत्रिंत करने अब पास सिस्टम लागू किया गया है। इसमें मरीज के भर्ती होने के साथ ही उसके परिजन को पास दिया जाएगा। इसके माध्यम से वह अस्पताल के अंदर प्रवेश कर सकेगा। इसके अतिरिक्त बिना पास के अस्पताल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मरीज से परिजन मिलने के लिए निश्चित समय पर ही मिल सकेंगे। इसके अतिरिक्त पास धारी अटेंडर ही मरीज के पास रहेगा।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved