रहिये अपडेट, रीवा। शहर के चोरहटा थानांतर्गत शनिवार को पुलिस नेशिवाजी नगर मैदानी में स्थित शुभकामना अपार्टमेन्ट के नीचे पार्किंग स्थल में बिना नंबर की सिल्वर कलर की एक्सयूवी गाड़ी से 2400 शीशी कफ सिरप जप्त किया है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी खेप की सप्लाई करनेे की तैयारी थे, तभी पुलिस ने दबिश दी।
थाना प्रभारी ने घटना के संबंध में बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि शुभकामना अपार्टमेंट के नीच एक सिल्वर कलर की गाड़ी में कुछ लोगों द्वारा अवैध नशीली कफ सिरप की खेप लोड की गयी है। जो सही समय मिलते ही ले जाने की फिराक में हैं यदि तत्काल दबिश दी जाती है तो उन्हें पकड़ने में सफलता मिल सकती है। सूचना पर चोरहटा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और अपार्टमेन्ट के नीचे पार्किंग स्थल में घेराबंदी करते हुये पहुंचे जहां पर बिना नंबर की सिल्वर कलर की एक्सयूवी गाड़ी में दबिश दे दी। बिना नंबर की इस गाड़ी में तीन संदेही प्रकाश शुक्ला पिता सीता प्रसाद शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी हिनौता थाना सेमरिया हाल मुकाम ठेकहा रायल सिनेमा के पास सिविल लाइन, आयुष पाण्डेय उर्फ मनु पिता राजीव पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी दादर पाण्डेय टोला थाना चोरहटा, कौशल कुशवाहा पिता महावीर कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी अमरपाटन नादन टोला जिला मैहर हाल मुकाम शुभकामना त्रिपाठी अपार्टमेन्ट कमरा नं. 206 मैदानी थाना चोरहटा। वाहन की तलासी ली गई जो वाहन में सफेद कलर की 10 बोरी मिली। प्रत्येक बोरी में दो खाकी कलर के कुल 20 कार्टून मिले जिन्हे खोलकर देखा गया तो प्रत्येक कार्टन में 120 शीशी कुल 2400 शीशी नशीली कफ सिरफ बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि गिरोह का मास्टर मांइड अभी फरार है।
No comments
Post a Comment