Rewa News: रीवा में घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा ने ओवरब्रिज से लगा दी छलांग, पुलिस को दिया बयान

Thursday, 1 August 2024

/ by BM Dwivedi



रहिये अपडेट, रीवा.
घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा ने बुधबुवार सुबह ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आत्मघाती कदम उठाने के कारण अभी सामने नहींआए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीके स्कूल में पढऩे वाली बारहवीं की छात्रा प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह भी घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। सुबह करीब 11 सात बजे वह सिरमौर चौराहा ओवरब्रिज पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दिया। नीचे सड़क पर गिरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मितर्मि हो गया। 

पुलिस को दिया बयान 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। यूनियूफार्म के आधार पर पुलिपु ने पीके स्कूल से परिजनों का नम्बर लेकर घटना की सूचना दी। छात्रा ने किन कारणों से आत्मघाती कदम उठाया है, इसका अभी पता नहींचल पाया है। उसके होश में आने पर पुलिस ने वार्ड में उसके बयान दर्ज करने का प्रयास किया लेकिन उसने घटना का कोई ठोस कारण नहीं बताया। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved