रहिये अपडेट, रीवा। रीवा से भोपाल के बीच एक नई ट्रेन की मंजूरी मिली है। दो अगस्त से यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात्रि साढ़े दस बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर रीवा पहुंचेगी। इसी तरह रीवा से यह ट्रेन शनिवार और सोमवार को भोपाल जाएगी। रात्रि 11 बजे ट्रेन रीवा से रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी।
रीवा-मिर्जापुर रेल लाइन की मांग बतादें कि कुछ दिन पहले ही बहुप्रतीक्षित रीवा-मिर्जापुर रेल लाइन की मांग लोकसभा में उठाई गई है। रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने बजट सत्र में बहस दौरान चर्चा में भाग लेते हुए रीवा-मिर्जापुर रेल लाइन निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। सांसद मिश्रा ने बताया कि उनकी मांग पर छह वर्ष पूर्व रीवा से मिर्जापुर 171 किमी रेल लाइन परियोजना के लिए लगभग 800 करोड़ की लागत से सर्वे व डीपीआर के लिए राशि स्वीकृत की गई थी। साथ ही डीपीआर भी तैयार किया गया था लेकिन आज दिनांक तक रेल लाइन का काम शुरू नहीं हो सका।
No comments
Post a Comment