रहिये अपडेट, रीवा. जिले के रायपुर कर्चुलियान में व्योहरा-462 से दलित बस्ती पहुंच मार्ग और बिजली की समस्या को लेकर अखिल भारतीय नौजवान सभा द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया गया था। अनशन के पांचवें दिन एसडीएम पीएस त्रिपाठी और जेई मनिकवार तथा जनपद पंचायत के इंजीनियर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया, जिसके बाद अनशन समाप्त कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम का तीन सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया है।
रायपुर कर्चुलियान तहसील के ग्राम लेडुआ व्योहरा में चल रहे अनशन का नेतृत्व करते हुए जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों के समक्ष समस्याएं रखी। जिसपर अधिकारियों ने उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है। जिसके बाद अनशन पर बैठे अखिल भारतीय नौजवान सभा के जिला प्रभारी शुभम उपाध्याय के द्वारा अनशन समाप्त कर दिया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बृजेश कोरी ने कहा कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो फिर से अनशन शुरू कर दिया जाएग। इस दौरान विश्वनाथ पटेल चोटीवाला, चिंतामणि दुबे, श्रीनिवास मिश्र, संजय दुबे, मिथुन साकेत, देवेंद्र तिवारी, शिशुकुमार मिश्रा, सुनील दत्त शर्मा, लालजी पटेल, मनोज दुबे, आशीष द्विवेदी, शिव प्रसाद साकेत, महादेव साकेत, राजू सेन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment