Rewa News: सात माह पहले बनी हाइवे की लिंक सड़क के उड़े परखच्चे, ट्रक को निकलने के लिए बुलाई पड़ी जेसीबी, घंटों करनी पड़ी मशक्कत

Monday, 23 September 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा. सात माह पहले बनी सड़क के परखच्चे उड़ चुके हैं। बारिश के चलते पूरी सड़क पर घुटनेभर कीचड़ है। जिससे बड़े वाहन तक नहीं निकल पा रहे हैं। आएदिन वाहन सड़क में फंसते हैं, जिन्हें निकालने के लिए जेसीबी तक बुलानी पड़ती है। हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय राजमार्ग ३० के लिंक रोड अगड़ाल की। वर्तमान में इस मार्ग से पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। 

जानकारी के अनुसार जिले में सात माह महीने पहले बनाई गई अगडाल लिंक रोड विकास की पोल खोल रही है। सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री के उपयोग के चलते यह सड़क एक साल भी नहीं चल पाई। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से सड़क के गड्ढों में कीचड़ हो गया है। जिसमें शनिवार को एक ट्रक कीचड़ और गड्ढों में बुरी तरह फंस गया। जिसको निकालने के लिए दो जेसीबी मशीनें बुलानी पड़ी, इसके बाद घंटों मशक्कत के बाद कीचड़ से ट्रक को बाहर निकाला जा सका। स्थानीय लोगों में विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग 30 लिंक रोड है और अगडाल, उमरी, महिदल, चोरहटी के रहवासियों के आवागमन का मुख्य मार्ग भी है। लेकिन अगडाल के पास इसकी हालत खराब हो गई है। सड़क की जल्द मरम्मत नहीं कराई गई तो बड़ी दुर्घटनाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता। 

गड्ढों में डस्ट डालकर लीपापोती
क्षेत्रीय नगारिकों में नरेंद्र मिश्रा, राम लाल गौतम, जय प्रकाश मिश्रा, रोहित मिश्रा, संजीव मिश्रा, राम बहोर गौतम, अशोक शुक्ला आदि आरोप है कि प्रशासन द्वारा ठेकेदार पर कार्रवाई करने की बजाय, गड़ढों में डस्ट डालकर भ्रष्टाचार को ढंका जा रहा है। जबकि बिना बारिश आएदिन ट्रक सहित छोटे वाहन भी फंस जाते हैं। जिन्हे निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ता है।  


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved