सैनिक स्कूल रीवा की बड़ी उपलब्धि, 38 कैडेटों ने पास की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा
रहिये अपडेट, रीवा. सैनिक स्कूल रीवा के 38 कैडेटों ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर ली है। न केवल सैनिक स्कूल बल्कि विंध्य के लिए यह बड़ी उलब्धि मानी जा रही है। इन 38 कैडेटों में से 21 कैडेट वर्तमान बैच 2024-25 से और 17 कैडेट पूर्व बैच से हैं। लिखित परीक्षा में अपनी सफलता के बाद ये कैडेट एनडीए 154वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी के 116वां कोर्स माध्यम से सशस्त्र बलों के अधिकारी कैडर में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं। सैनिक स्कूल रीवा के प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल ने यूपीएससी, एनडीए लिखित परीक्षा में इस सराहनीय उपलब्धि को हासिल करने के लिए कैडेटों और संकाय को बधाई दी। साथ ही इस बात पर प्रकाश डाला कि सभी के समर्पित और ईमानदार प्रयासों के परिणाम स्वरूप कैडेटों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है।
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment