रहिये, अपडेट, रीवा. जिले में एक ऐसा भी विद्यालय है जहां एक छात्र को पढ़ाने के लिए दो शिक्षक तैनात हैंं। वैसे यहां पंजीकृत को आधा दर्जन से अधिक छात्र हैं लेकिन विद्यालय में पढ़ने के लिए नियमित केवल एक ही छात्र आता है। यह मामला रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम नर्रहा में संचालित शासकीय प्राथमिक पाठशाला का है।
प्राथमिक पाठशला नर्रहा में पंजीकृत छात्रों के काफी कम है। लेकिन यहां पर दो शिक्षक नियुक्ति कर दिया गया है। जिसमें एक शिक्षक कभी कभार ही विद्यालय आते हैं। जबकि स्कूल में मौजूद शिक्षक रामलाल कोल ने बताया कि दूसरे शिक्षक की आज तबियत बिगड़ी है इसलिए नहीं पहुंच पाए और कई छात्र भी बीमार हैं इसलिए स्कूल नहीं आये। एक छात्र आया है जिसे पढ़ाया जा रहा है। जबकि अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में नियमित रूप से एक ही छात्र आता है और एक शिक्षक। दूसरे शिक्षक का जब मन हुआ तब आते हैं। लेकिन इस स्कूल की मॉनीटरिंग नहीं की जा रही है। ग्रामीण विद्यालयों का हाल देखने बीआरसी, सीएसी, संकुल प्राचार्य नहीं पहुंचते। जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही और छात्रों की संख्या घट रही है।
No comments
Post a Comment