भारत में 20 साल बाद कोई ऑटोमेकर कंपनी पहली बार IPO लॉन्च करने वाली है. और वो भी SEBI के इतिहास सबसे बड़ा IPO. इस कंपनी के नाम से आप वाकिफ जरूर होंगे जिसका नाम है हुंडई जो भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने के मामले में दूसरे नंबर पर है. हुंडई, LIC के बाद सबसे बड़ा IPO लॉन्च करने वाली कंपनी बन गई है जिसका IPO साइज 25, हजार करोड़ रुपए का है. जो LIC से 4 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है. और इंटरेस्टिंग बात ये है कि कंपनी इतने सारे पैसे जुटाने के लिए कोई नए शेयर इशू नहीं कर रही है बल्कि अपने मौजूदा इंवेस्टवेर्स और OFS के जरिए शेयर बेंच रही है.
जैसा की हमने पहले बताया हुंडई 20 सालों में पहली बनर IPO लॉन्च करने वाली ऑटोमेकर है , 20 साल पहले, 2003 में मारुती सुजुकी ने IPO लांच किया था तब एक शेयर की कीमत 173 रुपए थी जो आज 12 हजार 774 रुपए का है. वैसे इसका मतलब ये नहीं है कि इंडियन शेयर मार्केट में सिर्फ दो ही ऑटोमेकर्स लिस्टेड हैं फ़िलहाल मारुती सुजुकी के अलावा महिंद्रा और टाटा मोटर्स भी काफी वक़्त से लिस्टेड कंपनियां हैं और हुंडई चौथी लिस्टेड कंपनी बनने वाली है.
हुंडई मोटर इंडिया, मारुती सुजुकी के बाद देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है, जो इंडियन ऑटो मार्केट में 15 परसेंट का मार्केट शेयर होल्ड करती है. इस कंपनी का मार्केट कैप 3 . 911 ट्रिलियन रुपीज है जो पूरी दुनिया में 435वीं मोस्ट वैल्युएबल कंपनी है. ये मारुती सुजुकी से सिर्फ थोड़ा ही पीछे हैं.
हुंडई की इंडिया में सन 1996 में एंट्री हुई थी असल ये इसका ओरिजिन जापान है. मौजूदा वक़्त में हुंडई अपने 13 कार मॉडल्स इंडिया में सेल करती है और कंपनी के पास 1366 सेल्स अउ 1549 सर्विस सेंटर हैं. देखा जाए तो इंवेस्टवेर्स हर हाल में हुंडई का IPO लेना चाहेंगे। क्योंकि औटोमकेर्स के शेयर्स ने हमेशा तगड़ा प्रॉफिट दिया है.
अब बात करें कि हुंडई IPO लॉन्च कब होगा तो ऐसा कहा जा रहा है कि अगले महीने अक्टूबर के मिड में हुंडई अपना IPO लॉन्च करेगी मगर अबतक कोई डेट फिक्स नहीं हुई है और ना ही लॉट साइज़ के बारे में डिटेल्स सामने आई हैं. सिर्फ इशू साइज़ के बारे में पता चला है जो 25 हजार करोड़ है और इंडिया का सबसे बड़ा IPO है. वैसे क्या आपने किसी कार मैन्युफक्चरर कंपनी में इन्वेस्ट किया है और अबतक कितना सबसे ज्यादा प्रॉफिट दिया है कमेंट में हमें जरूर बताएं
No comments
Post a Comment