Sidhi News: शासकीय महाविद्यालय मड़वास में स्वच्छता पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

Sunday, 15 September 2024

/ by BM Dwivedi


रहिये अपडेट, 
सीधी।
शासकीय महाविद्यालय मड़वास में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. आई. पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ 14 सितंबर को किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजिका डॉ अमिता खरे ने किया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. लक्ष्मीकांत कुशवाहा ने सभी लोगों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। प्रो. प्रवीण साकेत ने विभिन्न जीवाणुओं द्वारा फैलने वाली बीमारियों के बारे में ऊपस्थितजनों को बताया। डॉ दीपक अग्निहोत्री ने स्वच्छता को अपनी जीवनशैली में अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ. संगीता मिश्रा, डॉ. निशा सिंह, डॉ. सौरभी गुप्ता, डॉ. कमलेश जायसवाल, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. पंकज मिश्रा, डॉ. राजेश पटेल, डॉ. संध्या वर्मा, डॉ. ज्योति रजक, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें ऊपस्थित रहे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved