रहिये अपडेट, रीवा. राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केंद्र रीवा द्वारा आयोजित कक्षा 1, 2 तथा कक्षा 3, 4 में पढ़ाने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। जानकारी के अनुसार भाषा और संख्या ज्ञान की दक्षता पर आधारित यह बुनियादी प्रशिक्षण 5 अगस्त से साई पब्लिक स्कूल समान में संचालित हुआ। यह प्रशिक्षण कुल 6 चरणों और 19 बैच में आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा एक और दो के कुल 328 तथा कक्षा तीन और चार में पढ़ाने वाले लगभग 320 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन समापन पर बीआरसी रीवा और प्रशिक्षण प्रभारी ने सभी प्रशिक्षणार्थी और प्रशिक्षक साथियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments
Post a Comment