रहिये अपडेट, रीवा. ग्रामीणों ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगडाल-उमरी लिंक रोड की ८०० मीटर सड़क पर अधिकारी यदि फोरव्हीलर निकाले दें तो उनको ५ हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। इस सड़क का निर्माण इसी साल हुआ है और २६ जनवरी २०२४ को सड़क का उद्घाटन किया गया था। सालभर के अंदर सड़क पर खाईंनुमा गड्ढे बन गए हैं। जिनमें पानी भरा हुआ है और गांव बच्चे उसी में मछली मारते हैं। महत्वपूर्ण बात तो यह है कि इस सड़क की कनेक्टिविटी एयरपोर्ट के एमरजेंसी गेट से भी है, तब यह हाल है। स्थानीय निवासी नारेंद्र कुमार मिश्र, विनोद कुमार शुक्ला, जयप्रकाश मिश्र, पारस पांडेय, अशोक शुक्ला, रोहित मिश्रा, संतोष शुक्ला, विजय मिश्रा, गुरुशरण विश्वकर्मा आदि ने बताया कि सड़क नेशनल हाईवे 30 से लिंक है। अगडाल-उमरी लिंक रोड का निर्माण अगडाल, उमरी, चोरहटी, महिदल गांव के रहवासियों को हाईवे की दुर्घटनाओं से बचाते हुए आवागमन की सुविधा प्रदान करने के लिए हुआ था। जिसका लोकार्पण इसी वर्ष 26 जनवरी को किया गया था। इस सड़क से रोजाना इन गांवों के हजारों लोगों को आना-जाना है। अब हालात यह है कि करोड़ों की लागत से बनी यह सड़क चन्द महीने में ही बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने इस सड़क से प्रशासनिक अधिकारियों को अपना वाहन निकालने का चैलेंज दे दिया है। साथ ही वाहन निकालने पर ५ हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी कर दी है।
मरम्मत के लिए नहीं सुन रहेे अधिकारी
गांव के विनोद शुक्ला बताते हैं कि सड़क जहां शुरू होती हैं वहां पर खाइंर् खोद दी गई है और सड़क के गड्ढे वाहनों का रास्ता रोक रहे हैं। छोटा चार पहिया वाहन तो दूर बारिश में पैदल चलना मुश्किल है। बच्चे रोड में भरे पानी में मछलियां पकड़ते हैं। कई बार ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को की जा चुकी है, लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई गइ है।
एयरपोर्ट का कनेक्टिविटी मार्ग
ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क की कनेक्टिविटी एयरपोर्ट के इमरजेंसी गेट से भी है। ऐसे में अगर किसी प्रकार की कोई इमरजेंसी आती है, तो उन्हें काफी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ेगा। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि इस रास्ते से निकलना मुश्किल हो चुका है। इधर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारी चल रही है अज्ञैर बेसिक सुविधाओं पर प्रशासन का ध्यान नहीं है।

No comments
Post a Comment