Rewa News: कांग्रेस ने सांसद को घेरा, जलाएंगे पुतला, जिलाध्यक्ष ने कहा-श्रीनिवास हर व्यक्ति के नेता थे

Thursday, 12 September 2024

/ by BM Dwivedi



रहिये अपडेट, रीवा.
विधायक सिद्धार्थ तिवारी के बाद अब जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर जिला अध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा ने सांसद जनार्दन मिश्रा को घेरा है। उन्होंने सांसद द्वारा विंध्य की धरोहर एवं राजनीति के पुरोधा स्व. श्रीनिवास तिवारी के ऊपर की गयी अभद्र टिप्पणी की निंदा की। कहा कि सांसद ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो  12 को कांग्रेस पार्टी सांसद का पुतला दहन करेंगी।

मीडिया से चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, मात्र हम सब के नेता नहीं थे अपितु कुंवर अर्जुन सिंह, यमुना प्रसाद शास्त्री, बैरिस्टर गुलशेर अहमद की ही भांति श्रीनिवास तिवारी भी विंध्य के एक महान नेता थे। वे केवल कांग्रेस पार्टी के नहीं वरन् दल गत से ऊपर उठकर हर व्यक्ति के नेता थे। उन्होंने कहा कि सांसद की इस टिप्पणी से रीवा ही नहीं वरन् सभी विंध्य वासियों को गहरी चोट पहुंची है। उन्होंने कहा कि स्व. तिवारी ने अपने राजनैतिक काल में कई कृषि उपज मण्डी, सब स्टेशन, संजय गांधी अस्पताल, कोठी कम्पाउण्ठ विकास परियोजना, बीहर नदी में उन्नत पुल जैसी अनेकों कार्य किए। जब वे स्वास्थ्य मंत्री थे तो उन्होंने प्रत्येक दिन रीवा के ग्रामीण क्षेत्रों में पब्लिक हेल्थ सेंटर खोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से आशा है कि वह मंच उनका था उनको विंध्य के लोगों से इस अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगना चाहिए। 

सीएम का होगा विरोध
शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी का ने यह निर्णय लिया है कि १२ सिंतबर को रीवा जिले में समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां, सांसद के इस अभद्र टिप्पणी के विरोध में रीवा सांसद का पुतला दहन करेंगी। साथ ही आगामी 17 सितम्बर को स्व. तिवारी के जन्म दिवस पर यदि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव त्योंथर आते हैं तो कांग्रेस पार्टी के लोग मुख्यमंत्री का भी विरोध भी करेंगे। विंध्य के जननायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के बारे में स्थानीय सांसद जर्नादन मिश्र द्वारा  की गई अशोभनीय टिप्पणी से रीवा संभाग में उन्हे चहाने वाले दुखी एवं पीड़ित है। कांग्रेस पार्टी जिला महामंत्री सुतीक्षण सोहगौरा ने आक्रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जो व्यक्ति इस दुनियां में नहीं है, उसके प्रति भाजपा सांसद का बयान निंदनीय है। कहा कि लगता है सांसद का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, जो इस प्रकार की अर्नगल टिप्पणी कर रहे हैं। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved