रहिये, अपडेट, रीवा. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी पर गत दिवस सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा की गई टिप्पणी को स्व. तिवारी के पोते व त्योंथर से भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने घोर आपत्तिजनक बताया है। मीडिया में बयान जारी कर उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिया गया बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि इससे श्रीनिवास तिवारी को चाहने वाले लाखों लोग आहत हैं।
विधायक सिद्धार्थ ने कहा कि हमारे संस्कृति में जब कोई व्यक्ति इस दुनियां में नहीं रहता तो उसके खिलाफ निंदाजनक टिप्पणी करने से बचना चाहिए। कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. तिवारी विंध्य ही नहीं प्रदेश के नेता थे। उनको किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपना पूरा जीवन विंध्य और प्रदेश के विकास के लिए न्योछावर कर दिया। विंध्य के विकास और सामंतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी तथा दबे-कुचले लोगों को समाज में सम्मान दिलाने के लिए जीवनभर काम किया। उनका पूरा जीवन सर्वहारा वर्ग के उत्थान में समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि पार्टी फोरम पर भी यह बात उठी है और उठेगी भी। हलांकि पार्टी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। यह टिप्पणी एक व्यक्ति की है, जिससे मैं ही नहीं श्रीनिवास तिवारी को चाहने वाले सभी लोग आहत हैं। इतने बड़े व्यक्तित्व के लिए ऐसा बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है।

No comments
Post a Comment