Rewa News: छत्तीसगढ़ से पहुंचा जवान का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में विधायक, स्थानीय अधिकारी सहित जुटे सैकड़ों लोग

Saturday, 21 September 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। छत्तीसगढ़ में विशेष सशस्त्र बल के जवानों के बीच आपस में हुई कहासुनी के बीच गोली चालन की घटना हुई थी। इस दौरान दो जवानों की मौत हुई है। मऊगंज के घुरेहटा निवासी जवान संदीप पांडेय का पार्थिव शरीर गृहग्राम पहुंचा। जहां पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल सहित कई अन्य लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के भुताही सीएएफ  कैंप बलरामपुर में जिस दौरान एक जवान ने अपने अन्य साथियों के ऊपर गोली चलाई उसी दौरान वहीं पर जवान संदीप पांडेय (39) भी मौजूद थे। वह घटनाक्रम को समझ पाते इसी बीच अचानक उन्हें अटैैक आया और वह गिर पड़े। जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उक्त घटनाक्रम में मैहर निवासी रूपेश पटेल (37) की गोली लगने से मौत हो गई थी। इस घटना में अंबुज शुक्ला और राहुल बघेल नाम के दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अंबुज भी रीवा का रहने वाला है, जिसका उपचार चल रहा है। यह फायरिंग रायगढ़ के पुसौर के रहने वाले अजय सिदार नाम के साथी जवान ने की थी। बताया गया है कि उक्त जवान ने खाने में मिर्ची नहीं होने की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया था। दो जवानों के बीच कहासुनी इतना अधिक हुई कि उसने गोली ही चला दी। इस वारदात में संदीप को गोली नहीं लगी लेकिन वह अपने साथी जवान को अचेत हालत में देखकर हतप्रभ हो गए और अटैक आ गया। 

बड़े भाई ने दी मुखाग्नि
जवान संदीप पांडेय का अंतिम संस्कार मऊगंज के घुरेहटा में किया गया। इस दौरान मुखाग्नि संदीप के बड़े भाई शिवकुमार पांडेय ने दी। शिवकुमार भी सेना में रह चुके हैं। अब वह राजस्व विभाग में फिर से सेवाएं देने लगे हैं। संदीप पांडेय के पिता रामसेवक पांडेय छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पुरातत्व विभाग में अकाउंटेंट हैं। संदीप की एक बेटी अंजली (11) और छोटा बेटा अंश (10) हैं। बच्चों के साथ ही पूरे परिवार के लिए यह अपूर्णनीय क्षति है। जैसे ही अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर रवाना हुआ, वहां पर मौजूद हर किसी की आंखें नम थी।   

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved