रहिये अपडेट, रीवा। बाइक में सवार होकर अपने घर लौट रहे पूर्व सरपंच की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हाईवे में उनका शव बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया पुलिस सड़क हादसे में उनकी मौत की आशंका जता रही है। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हाईवे में जाम लगा दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। घटना लौर थाने के पलिया गांव की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व सरपंच लालता पटेल निवासी इटहा थाना लौर मंगलवार की रात बाइक में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। लौर थाने के पलिया गांव के समीप रात करीब 10 बजे उनका संदिग्ध परिस्थितियों में शव हाईवे पर बरामद हुआ। समीप है उनकी दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी पड़ी हुई थी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना मिलते ही परिजन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने पूर्व सरपंच की हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया।
जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गईं। इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजन पूर्व सरपंच की हत्या कर शव को हाईवे में फेंकने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने उनको समझाइश देकर शांत करवाने का प्रयास किया। लेकिन वे हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। प्रथम दृष्टया पुलिस ने किसी भारी वाहन की टक्कर से उनकी मौत होने की आशंका जताई है। पुलिस घटना स्थल पर मिले तथ्यों के आधार पर जांच कर वास्तविकता का पता लगाने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि पूर्व सरपंच का हाईवे में शव बरामद हुआ है। जाँच में जो तथ्य सामने आएंगे सामने उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

No comments
Post a Comment