सीधी. शासकीय महाविद्यालय मड़वास में हिन्दी दिवस के अवसर पर 'हिन्दी दिवस कार्यक्रम' का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आईपी प्रजापति के मार्गदर्शन में किया गया। ज्ञातव्य हो कि देशभर में हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में डॉ. दीपक अग्निहोत्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओ को स्वत्रंतता आंदोलन में हिन्दी भाषा के द्वारा दिये गए योगदान के बारे बताया। सह वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. लक्ष्मीकांत कुशवाहा ने हिन्दी शब्द की उत्पत्ति और अर्थ के विषय में चर्चा की। कार्यक्रम आयोजक डॉ. निशा सिंह ने हिन्दी भाषा के इतिहास पर अपनी बात रखी, साथ ही कविता के माध्यम से उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सुरेंद्र गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं में स्वतंत्रता तिवारी ने कविता के माध्यम से अपनी बात रखी तो छात्र पुष्पेंद्र गुप्ता ने हिन्दी राजभाषा पर बात रखी। अन्य छात्राओं में अंजली पांडेय, रूबी साहू, शीलू शुक्ला, निकिता गुप्ता, आंचल गुप्ता, कमोलिका जायसवाल, राजकुमार गुप्ता आदि छात्र-छात्राओं ने कविताओं एवं वक्तव्य के माध्यम से हिन्दी पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ. कमलेश जायसवाल, डॉ. राजेश पटेल, डॉ. संगीता मिश्रा, डॉ. अमिता खरे, डॉ. सौरभी गुप्ता, प्रवीण साकेत, डॉ. ज्योति रजक, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. पंकज मिश्रा, डॉ. संध्या वर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

No comments
Post a Comment