रहिये अपडेट, रीवा. दुकान से मोबाइल लेकर वापस जा रही युवती के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. रास्ते में उसे पड़कर आरोपी सुनसान स्थान में ले गए जहां उसे हवस का शिकार बनाया है। बाद में युवती को धमकाते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना अतरैला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। युवती अपना मोबाइल लेने के लिए अतरैला बाजार आई थी और दुकान से मोबाइल लेकर वापस अपने घर जा रही थी। मोड में ऑटो से उतरने के बाद वह पैदल घर तरफ जा रही थी तभी रास्ते में सुनसान देखकर एक आरोपी ने उसे पकड़ लिया और मुंह दबाकर पुलिया के नीचे ले गया। इस दौरान उसका दूसरा साथी भी वहां आ गया और दोनों ने युवती को हवस का शिकार बनाया। घटना की जानकारी किसी को देने पर आरोपियों ने उसे गांव में बदनाम करने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। घर पहुंच कर पीड़िता ने परिजनों को जानकारी जो उसे लेकर शाम को थाने आए और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस युवती को लेकर महिला थाने आई जहां महिला थाने में पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर उसे जांच के लिए अतरैला थाने को सौंप दिया। वही युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी उसके पड़ोसी गांव के युवक बताए जा रहे हैं जिनका नाम वह नहीं जानती है। पुलिस आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।
महिला अधिकारी के अभाव में पीड़ितों को लेकर भटकती है पुलिस
रीवा जिले के दो अनुभाग महिला अधिकारी से विहीन है. यहां पर यदि कोई महिला संबंधी अपराध हो जाए तो पीड़ित महिलाओं को लेकर पुलिस रीवा के चक्कर काटती हैं। डभौरा व त्योंथर अनुभाग के थानों में महिला अधिकारी की पदस्थापना नहीं है। ऐसे में यदि किसी महिला के साथ दरिंदगी की घटना हो जाए तो कार्रवाई के लिए पुलिस रीवा लेकर आती है या दूसरे अनुभाग से महिला अधिकारी को बुलाना पड़ता है। महिलाओं के साथ दरिंदगी होने पर बयान लेने और अपराध दर्ज करने की कार्रवाई महिला अधिकारी द्वारा करने के आदेश हैं। यही कारण है कि महिला संबंधी अपराध होने पर दोनों अनुभागों के पुलिस कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है।
No comments
Post a Comment