रीवा. अनंत चतुर्दशी को भगवान नृत्यराघव शरण मंदिर घोघर में मुकुट पूजन कर राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस दौरान तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला, समिति के अध्यक्ष सुभाष बाबू पांडे, एड. पवन तिवारी, नृत्य राघव सरण मंदिर के संरक्षक डॉ. सीवी शुक्ला, रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, मंदिर के पुजारी शीतला शरण महाराज की उपस्थिति में मुकुट पूजन का कार्य वैदिक रीति से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सरंक्षक डॉ. शुक्ला ने नृत्य राघव शरण मंदिर के 184वें रामलीला महोत्वस के आयोजन की सफलता के लिए भगवान से कामना की। वहीं तहसीलदार ने इस आयोजन को आवश्यक बताते हुए कहा कि सदियों की परंपरा का निर्वहन रीवा के प्रबुद्ध एवं आमजन मानस पूरी श्रद्धा के साथ करते आ रहे हैं। कहा कि कार्यक्रम में उनका सहयोग रहेगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष बाबू पांडे ने कहा यह मंदिर एवं इसका आयोजन दोनों अद्वितीय है। रामलीला महोत्सव वर्षों से रीवा की धार्मिक जनता के सहयोग से संचालित है।
27 सितंबर से शुरू होगी रामलीला
अध्यक्ष पाण्डेय ने बताया कि नृत्य राघव शरण मंदिर में 184वें रामलीला की शुरुआत 27 सितंबर से होगी और 16 अक्टूबर तक चलेगी। पूर्व की भांति प्रतिदिन शाम 3 बजे से राम कथा और 7 बजे से रात 11 बजे तक रामलीला का आयोजन होगा। इस दौरान नृत्य राघव साहित्य सम्मेलन, शरद पूर्णिमा पर नृत्य राघव संगीत समारोह एवं राजगद्दी के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
No comments
Post a Comment