Rewa News: तनाव के बीच सुकून तलाशने के बताए गए गुर, पुलिसकर्मियों के लिए आयोजित हुआ कार्यक्रम

Wednesday, 25 September 2024

/ by BM Dwivedi


रहिये अपडेट, रीवा।
अधिक ड्यूटी और खानपान में अनियमितता के चलते तनावग्रस्त होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए मंगलवार को विवि सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उनको तनाव मुक्त रहने के गुण बताए गए। कार्यक्रम में आईजी एमएस शिकरवार, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, एसपी विवेक सिंह, एएसपी अनिल सोनकर, विवेक लाल, ब्रम्हकुमारी ऊषा दीदी सहित जिले भर के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रहने के तरीके से बताए गए। उनको योग, व्यायाम, निर्धारित समय पर भोजन लेने, परिवार व दोस्तों के साथ कुछ पल बिताने की सलाह दी गई। आईजी एमएस शिकरवार ने कहा कि सामान्य तौर पर पुलिसकर्मियों को सामान्य से ज्यादा ड्यूटी करनी पड़ती है। समय पर वे भोजन व आराम नहीं कर पाते है जिसकी वजह से उनके तनाव में आने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। वे गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते है और कई बार उनको अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। आप लोग तनाव के बीच सुकून के पल तलाशे। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved