रहिये अपडेट, रीवा. सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा अपनी बयानबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी पर तीखी बयानबाजी की है। जिससे कांग्रेस खेमें में नाराजगी है। कांग्रेस नेत्री कविता पाण्डेय ने सांसद द्वारा स्व. तिवारी पर की गई टिप्पणी को लेकर खासी नराजगी जताई है। कहा कि इसके लिए सांसद जनता जनार्दन से माफी मांगें।
बता दें कि बीते दिवस फ्लाईओवर के उद्घाटन के अवसर पर अपने भाषण में सांसद ने कहा था कि श्रीनिवास तिवारी के बारे में लोग कहते थे कि दादा नहीं दऊ आयं, वोट न देवे तऊ आयं, लेकिन सड़कों का एक गड्ढा तक नहीं पटवा पाए। उनकी इस टिप्पणी पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कविता पाण्डेय ने कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी विंध्य के नहीं संपूर्ण मध्य प्रदेश के राजनीतिक सशक्त हस्ताक्षर थे। जन-जन के नेता तिवारी सुबह से शाम तक आम जनता, गरीबों, शोषितों, पीड़ित की मदद और सेवा किया करते थे। आज जब धरा में नहीं है तब रीवा के सांसद द्वारा जिस तरीके से अपमाजनक टिप्पणी की गई वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। कहा कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तिवारी को चाहने वाले लाखों जन आज भी विंध्य की धरती पर हैं। इस अभद्र टिप्पणी से कार्यकर्ता बेहद आहत हुए हैं। इसलिए सांसद मिश्रा को जनता-जनार्दन से माफी मांगनी चाहिए।

No comments
Post a Comment