Rewa News: समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आवारा पशुओं को लेकर आएंगे और कलेक्ट्रेट में जमाएंगे डेरा

Wednesday, 11 September 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा. संयुक्त किसान मोर्चा ने आवारा पशुओं की समस्या के निराकरण एवं एसमएसपी लागू करने के साथ ही अन्य मुद्दों को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर रीवा की ओर से नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला को सौंपा है। किसानों ने उपरोक्त समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए कि समाधान नहीं हुआ तो मवेशियों को लेकर आएंगे और कलेक्ट्रेट में डेरा जमाएंगे। जिसकी जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी। 

इस दौरान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि आवारा पशुओं से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो रहा है। जिस पर चेतावनी देते हुए किसान नेताओं ने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आवारा पशु लेकर कलेक्ट्रेट आकर यही डेरा जमाएंगे। कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं एवं 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी की घोषणा किया था, लेकिन वह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है।  

ग्रामीण इलाकों में विद्युत समस्याएं व्याप्त हैं जिनका निराकरण किये जाने के साथ-साथ कृषि समितियां में रबी फसल की बोनी हेतु पूर्व से खाद-बीज के इंतजाम कराने तथा आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। इस दौरान मोर्चे के नेता मिसाबंदी बृहस्पति सिंह, भैयालाल त्रिपाठी, रामजीत सिंह, जिपं. सदस्य लालमणि त्रिपाठी, विश्वनाथ पटेल चोटीवाला, लालता प्रसाद आदिवासी, गिरिजेश सिंह सेंगर, इंद्रजीत सिंह शंखू, अमित सोहगौरा, सोभनाथ कुशवाहा, सुग्रीव सिंह, संतकुमार पटेल, तेजभान सिंह, अशोक चतुर्वेदी, शिवकुमार मिश्र सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे।  


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved