रीवा। अंतर राष्ट्रीय कैनो खिलाड़ी पूजा गर्ग के रीवा पहुंचने पर स्वागत किया गया। विभिन्न संगठनों की ओर से उनकी अदम्य इच्छाशक्ति और साहस की सराहना की गई और स्वागत किया गया। पूजा एक इंटरनेशनल कयाकिंग और केनो प्लेयर हैं। वर्ष 2010 में स्पाइनल कार्ड इंजरी का सामना करने के बाद कमजोर हुई लेकिन हार नहीं मानी। जून 2024 में उन्हें कैंसर का पता चला, लेकिन इस बीमारी के बावजूद उन्होंने 2024 केनो स्प्रिंट और पैराकेनो एशियाई चौंपियनशिप जापान में भारत का प्रतिनिधित्व किया और चौथी पोजीशन प्राप्त की। इसके साथ ही भोपाल में आयोजित 2024 नेशनल चौंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया। पूजा ने 2023 में उज्बेकिस्तान में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और 2018 की राज्य शूटिंग चौंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। पूजा गर्ग 25 अक्टूबर 2024 से नाथूला पास की यात्रा पर जा रही हैं, जिसकी ऊंचाई 14,140 फीट है। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल उनकी अपनी इच्छा शक्ति को दिखाना है, बल्कि यह संदेश देना भी है कि चाहे कैंसर हो या स्पाइन जैसी कोई गंभीर बीमारी, आपको हरा नहीं सकती। 7 नवंबर, नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे के अवसर पर पूजा नाथूला पास पर पहुंचकर कैंसर जागरूकता का संदेश देंगी। जिनकी यात्रा रीवा पहुंचने पर अग्रवाल समाज रीवा ने 28 अक्टूबर को आत्मीय स्वागत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूजा गर्ग ने बताया कि अगर इंसान संकल्प ले ले तो कोई काम मुश्किल नहीं है बस जरूरत हैं इच्छा शक्ति की, जो बीमारी को भी मात देती है। इस अवसर पर अग्रवाल समाज की ओर से सुनील अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, रेवांचल बस स्टैंड व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, शारदा प्रसाद अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, आरजी अग्रवाल, उत्तम चंद, संतोष गुप्ता, फूल चंद्र गुप्ता, राकेश सिंह, रेवा आहूजा, संदीप सोनी, सुनील श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, साकेत श्रीवास्तव आदि ने स्वागत किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment