Rewa: महिक्षिता महोत्सव में महिलाओं ने दी प्रस्तुतियां, राजपूत लेडीज क्लब द्वारा किया गया सम्मानित

Monday, 28 October 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा। सामाजिक संगठन राजपूत लेडीज क्लब रीवा द्वारा महिक्षिता महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर की 25 विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग विधाओं की प्रस्तुतियां भी महिलाओं की ओर से दी गई। जिसमें घूमर डांस और तलवार डांस प्रमुख आकर्षण रहा। साथ ही सोलो डांस, ग्रुप डांस, क्षत्राणियों पर कविता, गीत, भाषण आदि भी प्रस्तुत किए गए। इस दौरान अर्चना प्रसून सिंह, अनुपमा सिंह, मीना सिंह, प्रतिभा सिंह, अनुपमा सिंह, सोनल सिंह, रचनालिका सिंह, अनुपमा प्रशांत, रेनूसिंह बघेल, रेनू सिंह गंगेव, आभा सिंह, शशि सिंह, अमिता सिंह आदि ने प्रस्तुति दी। तलवार बाज़ी डांस के रूप में अनुपमा प्रशांत सिंह नें प्रस्तुत की। इस दौरान मैहर की कवितेश्वरी सिंह, रीवा राजघराने की वसुंधरा सिंह, मंजू सिंह सिकरवार, सुधा सिंह आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं दे रहीं महिलाओं को सम्मानित किया गया। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved