रीवा। शहर के शिल्पी प्लाजा के पीछे गंगा कछार परिसर में वर्षों पुराने बरगद के पेड़ काटने और मंदिर हटाने के मामले में लगातार मिल रही शिकायतों पर नगर निगम आयुक्त ने जवाब तलब किया है। जोन प्रभारी को निर्देशित किया है कि पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करें और जो भी जिम्मेदार हों उनकी भूमिका तय हो, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में महापौर ने भी कार्रवाई के लिए कहा है। साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने मनमानी रूप से पुराने पेड़ को काटने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment