रीवा में बेटे को बचाने के लिए एक पिता ने जान गंवा दी। दरअसल, दशहरे के दिन हुई पिता-पुत्र से मारपीट के बाद गंभीर रूप से घायल पिता तरुण कुमार पटेल ने 6 दिन बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बतादें कि, बेटे से मारपीट कर रहे आरोपियों ने बीच बचाव करने पहुंचे पिता के साथ बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसे उपचार के लिए SGMH रीवा में भर्ती कराया गया था।
उपचार के दौरान मौत
घटना गुढ़ थाना क्षेत्र की है। जहां दशहरे के दिन पिता-पुत्र से मारपीट हुई थी। गंभीर रूप से घायल पिता तरुण कुमार पटेल ने 6 दिन बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बतादें कि, बेटे से मारपीट कर रहे आरोपियों ने बीच बचाव करने पहुंचे पिता के साथ बड़ी ही बेरहमी से मारपीट की। जिससे गंभीर रूप से घायल तरुण को उपचार के लिए SGMH रीवा में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments
Post a Comment