रीवा में नीम चौराहा से रविदास मोड़ तक सीवर लाइन के लिए मेसर्स सहज कंसट्रक्शन कम्पनी द्वारा सड़क खोदी गई, लेकिन रोड का घटिया तरीके से पुर्ननिर्माण कराये जाने से धूल और गड्ढे से यहां के रहवासी परेशान हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी समाधान न होने के कारण शुक्रवार को चकाजाम कर दिया। जिससे बोदाबाग मझियार रोड का आवागमन बंद हो गया। बतादें कि करीब 8 माह से यहां के स्थानीय लोग यह परेशानी झेल रहे हैं। रोड की सही तरीके से मरम्मत न होने से बच्चे और महिलायें सड़क पर गिर कर घायल हो रहे हैं, वहीं बुजुर्गो एवं बीमारों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। दुकानदारों का भी धूल से बुरा हाल है।
दो विभागों की लड़ाई के बीच परेशानी झेलने को मजबूर जनता
इस मामले में लोक निर्माण विभाग का कहना है कि सड़क सीवर कम्पनी ने खोदी और खराब की है तो वही बनाएगी। महापौर से शिकायत करने पर कहते हैं कि यह रोड हमारी नहीं है पीडब्लूडी की है, वही इसे बनाये। इस तरह से वार्ड क्रमांक 8 और 9 की जनता दो विभागों की लड़ाई के बीच परेशानी झेलने को मजबूर है।
No comments
Post a Comment