Rewa News: मानस भवन के स्थापना दिवस पर मानस मंडल ने 51 दान दाताओं को किया सम्मानित

Friday, 4 October 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा.  मानस भवन का 45वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रामकथा के साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा बघेली लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। साथ ही मानस मंडल द्वारा ५१ दान दाताओं को सम्मानित किया गया। इस दैरान अभिनंदन पत्र जारी करते हुए दानदाताओं या उनके प्रतिनिधियों को समर्पित किया गया। जिन्होंने मानस मण्डल के प्रारंभिक काल में मानस भवन निर्माण के लिए दान देकर यह संस्थान खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

कार्यक्रम केे शुभारंभ में अध्यक्ष सुभाष बाबू पांडे, पीयूष त्रिवेदी, राम सहाय मिश्र, हनुमत राय होतवानी, राजमणि मिश्र, शकुंतला मिश्रा, शिव शंकर दीक्षित  के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद बघेली लोकगीतों के माध्यम से राम कथा का सुंदर चित्रण अर्चना पांडे एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। इसी प्रकार महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा भजन एवं हनुमान चालीसा की प्रस्तुति दी गई।तदुपरांत स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मानस मंडल की पैतालिस वर्षों की यात्रा पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।  कार्यक्रम में डॉ. ज्ञानवती अवस्थी, संदीप सिंह, पंकज सिंह, डीपी सिंह परिहार, मुकुंद मिश्रा, सरदार प्रहलाद सिंह, नारायण डिगवानी, अजय पांडे, डॉ. भारतेंदु मिश्र, माधवी मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा, राम सहाय मिश्र सहित मानस मंडल के पदाधिकारी एवं नगर के लोग मौजूद रहे। 

इनका हुआ सम्मान
अधीक्षक संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय डॉ. राहुल मिश्रा को डॉ. सज्जन सिंह सम्मान, राम सज्जन शुक्ला को भैयालाल शुक्ला सम्मान, निशा जुगल किशोर कनोडिया को डॉ. ज्ञानवती अवस्थी सम्मान एवं सुशीला गुप्ता को सत्यनारायण गुप्त सम्मान तथा डॉ. बशिष्ट नारायण शुक्ल को चरक सम्मान से सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन अशोक तिवारी सचिव के द्वारा किया गया। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved