Shardiya Navratri: घट स्थापना के साथ नवदुर्गा उत्सव शुरू, भक्तों में दिखा भारी उत्साह, रानी तालाब और फूलमती के दरबार में सुबह से ही पहुंचे श्रद्धालु

Friday, 4 October 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा. मां दुर्गा की आराधना का पवित्र पर्व शारदीय नवरात्र उत्सव शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ शुरू हो गया है। नौ दिनों तक मां आदिशक्ति के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की धूम रहेगी। शहर में जगह-जगह पंडाल सजाए गए हैं। खन्ना चौराहा में माता के दरबार समिति का आकर्षक पंडाल सज गया है। पूजा-अर्चना के साथ देररात तक माता की मूर्तियां पंडालों में स्थापित करने का दौर चलता रहा। वहीं रानी तालाब, फूलमती माता और अष्टभुजा मंंदिर में भारी संख्या में भक्त पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया।   

शहर के साथ ही जिलेभर में नवरात्र उत्सव शुरू हो गया है। भक्तगण दिनभर वाहनों से मां दुर्गा की प्रतिमाएं बाजे-गाजे के साथ ले जाते हुए देखे गए। शहर में मुख्यरूप से खन्ना चौराहे पर माता का भव्य दरबार सजाया गया है। पंडाल को सजाने के लिए बाहर से कलाकार बुलाए गए थे। इसके अलावा गुढ़ चौराहा, स्वागत भवन परिसर, किला रोड, तरहटी, उर्रहट, द्वारिका नगर, नेहरू नगर, बोदाबाग, निरालानगर, पदमधर कॉलोनी, नरेन्द्र नगर, रिफ्यूजी कॉलोनी, गुड़हाई बाजार, गल्लामंडी, बांसघाट, हजारी बाग सहित आदि मोहल्लों में मां दुर्गा की प्रतिमांए विराजने का दौर देररात तक चलता रहा। नवरात्र पर्व को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है।


पहले दिन हुई शैलपुत्री की पूजा
शारदेय नवरात्र के दौरान अब नौ दिनों तक आदिशक्ति दुर्गा माता के नौ स्वरूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की विधिवतत पूजा-अर्चना की गई। माता पार्वती को ही शैलपुत्री कहा जाता है।  

दिनभर मूर्तियां ले जाने का चला सिलसिला
भक्तों द्वारा पंडाल सजाकर मां दुर्गा प्रतिमाओं को ले जाने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। भक्तगण बाजे-गाजे के साथ मूर्तियां लेजाकर विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की और प्रतिमाएं स्थापित की गई। गुरुवार को सुबह से ही मूर्तिकारों के यहां भक्तों की भीड़ रही। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु मां भगवती की मूर्तियां खरीदने के लिए पहुंंचे थे। मूर्तियों ले जाने का सिलसिला देररात तक चलता रहा।

रानी तालाब में भक्तों की कतार
नवरात्रि में रानी तालाब मंदिर में देवी माता की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मां कालिका के दरबार मेें पहले दिन ही भक्तों की कतार लगी रही। सुबह चार बजे से ही भक्तगण मातारानी के दर्शन के लिए पहुंचे। जहां पर कतारबद्ध होकर माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। देवी दर्शन के लिए महिलाओं की संख्या अधिक रही। महिलाओं ने बताया कि नौ दिन मां के दरबार में पहुंचते हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी तैनात रहे।  

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved