रीवा रहिये अपडेट। "रीवा शहर के सबसे व्यस्ततम अमहिया क्षेत्र में गुंबदनुमा मजार रोड में बना दी गई है। पहले यहां सिर्फ एक छोटी सी मजार थी, धीरे-धीरे क़ब्ज़ा बढ़ता गया और अब यह पूरी तरह से सड़क पर आ चुका है। जिसके कारण आए दिन यहां जाम कि स्थिति बनी रहती है। जिससे आम जनता परेशान होती है।" रीवा जिले के त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिद्दार्थ तिवारी ने सोशल मीडिया X पर करते हुए इस समस्या को उठाया है। साथ ही उन्होंने रीवा कलेक्टर से निवेदन किया है कि आपसी सहमति और भाई चारे के साथ यहां से अवैध कब्जा हटवाया जाए। जिससे यातायात सुगम हो और लोगों को जाम की असुविधा से निजात मिल सके।
बतादें कि यह वही अमहिया मार्ग है जिसमें आगे चलकर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास का घर है। त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिद्दार्थ तिवारी का भी घर वहीं पर है। इस तरह से कहा जाए तो यह इलाका सत्ता का केंद्र है। इसके बावजूद इस मार्ग के मुहाने पर इतना बड़ा अतिक्रमण होता गया लेकिन किसी की निगाह लम्बे समय से इस पर नहीं पड़ी। अब त्यौंथर विधायक शिद्दार्थ तिवारी ने इस मुद्दे को उठाया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इसे कितनी गंभीरता से लेता है।
रीवा शहर के सबसे व्यस्ततम अमहिया क्षेत्र में गुंबदनुमा मजार रोड में बना दी गई है। पहले यहां सिर्फ एक छोटी सी मजार थी, धीरे-धीरे क़ब्ज़ा बढ़ता गया और अब यह पूरी तरह से सड़क पर आ चुका है। जिसके कारण आए दिन यहां जाम कि स्थिति बनी रहती है। आम जनता परेशान होती है।
— Siddharth Tiwari (@Siddh_vindhya) October 3, 2024
मेरा निवेदन है रीवा… pic.twitter.com/tXXfNWmeb4
No comments
Post a Comment