रीवा। अखिल भारतीय कालिदास काव्य पाठ एवं हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन में होगा। इसके लिए रीवा के कालेजों के छात्रों को भी प्रतिभागी बनाए जाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया है। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव के साथ ही सभी कालेज प्राचार्यों के पास पत्र पहुंचा है। जिसमें कहा गया है कि 12 से 18 नवंबर के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अखिल भारतीय कार्यक्रम में कालेजों के छात्रों को काव्य पाठ और वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 17 नवंबर को अवसर दिया जाएगा। इसके लिए कालेज प्राचार्यों से कहा गया है कि वह अपने स्तर पर छात्रों का चयन कर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भेजें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment