रीवा में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में एक रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। रिटायर्ड फौजी जेपी सीमेंट फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने काम पर जा रहा था। तभी एक पिकअप वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो है।
जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 4 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेपी मोड़ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड फौजी जो कि जेपी में सुरक्षा गार्ड था, सुबह वह अपने काम पर जा रहा था। तभी जेपी मोड़ के पास अमरुद लोड पिकअप वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार पलट गया, हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया।
No comments
Post a Comment