परीक्षा परिणाम कम तो रूकेगा अधीक्षक का वेतन, कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा एवं छात्रावास व्यवस्थाओं की समीक्षा

Saturday, 5 October 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने छात्रावासों की व्यवस्थाओं एवं बोर्ड के परीक्षा परिणामों को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम औसत से कम रहा तो अधीक्षकों का वेतन रोक दिया जाएगा। इसलिए छात्रावासी विद्यार्थियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। 

कलेक्टर ने कहा कि सभी अधीक्षक छात्रावासों में अनिवार्य रूप से रहें। छात्रावास में विद्यार्थियों के आवास भोजन सफाई तथा पठन-पाठन की अच्छी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। छात्रावास को विद्यार्थियों की शिक्षा और समग्र विकास का केन्द्र बनाएं। उन्होंने कहा कि कई छात्रावासों के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम संतोषजनक नहीं हैं। अधीक्षक विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दें। जिन छात्रावासों के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जिले के औसत परिणाम से कम है उन्हें जिला संयोजक कारण बताओ नोटिस दें। परीक्षा परिणाम संतोषजनक न होने पर अधीक्षकों की वेतनवृद्धि रूकेगी। जिला संयोजक छात्रावासों में सुधार और विद्युतीकरण के कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग अथवा अन्य शासकीय विभाग को राशि आवंटित कर कार्य कराएं। निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी अधीक्षक को न दें। उन्होंने कहा कि जिन छात्रावासों में अभी भी सीटें खाली हैं उनके अधीक्षक विशेष प्रयास करके 21 अक्टूबर तक विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत प्रवेश कराएं। बैठक में डीइओ सुदामालाल गुप्ता, डीपीसी एलआर दीपांकर तथा सभी अधीक्षक उपस्थित रहे।

कबड्डी प्रतियोगिता के तैयारियों की समीक्षा 
स्कूल शिक्षा विभाग के तहत 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रीवा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि प्रतियोगिता में लगभग पांच सौ खिलाड़ी और अधिकारी शामिल होंगे। इनके आवास और भोजन की अच्छी व्यवस्था करें। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में आवश्यक व्यवस्थाएं करें। जिला खेल अधिकारी कबड्डी के लिए कम से कम तीन कोर्ट तैयार कराएं। वहीं डीइओ सुदामालाल गुप्ता ने तैयारियों की जानकारी दी। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved