रीवा। धन तेरस शुभ मुहूर्त पर 29 अक्टूबर को है। इसके लिए शहर में व्यापक रूप से तैयारियां की गई हैं। बाजार में लक्ष्मी की कृपा बरसने की उम्मीद लगाकर दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। शहर के गली-मोहल्ले से लेकर मुख्य बाजार तक की रौनक बढ़ गई है। इस साल भी शहर को शिल्पी प्लाजा, फोर्ट रोड, सराफा मार्केट सहित कई बाजार देर रात तक खुले रहेंगे। व्यापारियों ने ग्राहकों की सुविधा और आकर्षण की दृष्टि से कई इंतजाम किए हैं। अन्य दिनों की तुलना में दुकानों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। साथ ही बैठक व्यवस्था भी बढ़ाई गई है। एक ओर प्रमुख बाजारों को सजाया गया है, जिसमें करोड़ों के कारोबार की उम्मीद है। वहीं बाजार में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है, जिसकी वजह से प्रशासन के स्तर पर भी तैयारियां की गई हैं। बाजार क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। साथ ही मुख्य बाजार क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा ताकि भीड़भाड़ अधिक नहीं रहे और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रहे। धनतेरस के दिन सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रानिक, आटोमोबाइल और कपड़े में बड़ी ग्राहकी की उम्मीद है। रीवा बर्तन मुंबई और दिल्ली, इलेक्ट्रानिक दिल्ली, सराफा आयटम दिल्ली, मुंबई, बनारस, कानपुर, मुंबई, आटोमोबाइल सेक्टर के वाहन दिल्ली, गुड़गांव, नोयडा, कपड़े से जुड़े आयटम होजरी कोलकाता, स्टैंडर्ड दिल्ली-मुंबई और विंटर लुधियाना से आता है। ब्रांडेड कंपनियां अपना अलग निर्माण कराती हैं।
पहले से करोड़ों की बुकिंग
धनतेरस पर सोना-चांदी के गहनों के साथ ही इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर में भी बंपर खरीदारी होने वाली है। इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों की ओर से ग्राहकों को जीरो प्रतिशत ब्याज और आसान किस्तों पर उत्पाद उपलब्ध कराए जाने की तैयारी की गई है। अधिकांश बड़ी दुकानों से इलेक्ट्रानिक सामग्री लेने के लिए लोगों ने पहले से बुकिंग करा रखी है। वह अब शुभ मुहूर्त पर धनतेरस के दिन सामग्री का उठाव करेंगे। दुकानदारों की ओर से कई प्रकार के ऑफर भी दिए जा रहे हैं। ग्राहकों की ओर से एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रीज, माइक्रोवेव ओवन, एसी, वॉटर प्यूरीफायर, वैक्यूम क्लीनर, गीजर आदि की बुकिंग की गई है। इलेक्ट्रानिक्स कारोबारियों के अनुसार धनतेरस के दिन रीवा में पांच करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उमीद है। इसी तरह सोने का दाम चाहे भले भी उच्च स्तर पर पहुंच गया है लेकिन इसकी भी करोड़ों की बुकिंग पहले से हो चुकी है।
डिमांड पूरी कर पाना बनी चुनौती
रीवा में आटोमोबाइल सेक्टर में भी धनतेरस पर भारी बिक्री का अनुमान है। चार पहिया वाहनों की डिमांड इतना अधिक है कि समय पर ग्राहकों को उपलब्ध करा पाना डीलर्स के लिए चुनौती है। बद्रिका गु्रप के सुनील सिंह ने बताया कि ग्राहक शोरूम पर आकर अपने पसंद के वाहनों की खरीदारी कर रहे हैं। अधिकांश ग्राहकों ने धनतेरस और दीपावली के लिए वाहनों की बुकिंग कर रखी है। कुछ वाहनों की डिमांड अधिक है।
No comments
Post a Comment