रीवा एयरपोर्ट से पांच नवंबर से शुरू होगा प्लेन का संचालन, शेड्यूल को लेकर बढ़ी बेसब्री, 999 रुपए होगा किराया

Tuesday, 29 October 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा। रीवा में एयरपोर्ट का लोकार्पण होने के बाद यहां से उड़ान भरने के लिए लोगों को बेसब्री से इंतजार है। जब से लोकार्पण हुआ है तब से लगातार लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि यह प्लेन कहां से कहां तक के लिए चलेगी और शेड्यूल क्या होगी। लोकार्पण के सप्ताह भर के बाद भी अब तक प्लेन के संचालन से जुड़ी कोई सूचना जारी नहीं हुई है। विंध्य में नियमित हवाई सेवा को लेकर लंबे समय से लोगों को इंतजार था। इसके पहले जब हवाई पट्टी थी तब एयर टैक्सी का संचालन हो रहा था लेकिन उसमें किराया अधिक होने की वजह से हर कोई यात्रा नहीं कर पा रहा है। एयरपोर्ट के लोकार्पण के साथ ही कहा गया है कि यहां से चलने वाली प्लेनों को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ा जाएगा। इस कारण लगातार लोग जानकारी चाह रहे हैं कि कब से इसका संचालन होगा। बताया गया है कि हवाई अड्डा चोरहटा में भी लोग पहुंच रहे हैं और प्लेन प्रारंभ होने को लेकर जानकारी चाह रहे हैं। हालांकि अभी तक चोरहटा एयरपोर्ट में किसी तरह की जानकारी लोगों को नहीं दी जा रही है। कहा जा रहा है कि मुख्यालय से इसका शेड्यूल जारी होगा। सारी व्यवस्था आनलाइन रहेगी। टिकट काउंटर कहां पर होगा अभी तक यह भी तय नहीं है। लोकार्पण के दिन घोषणा हुई थी कि पांच नवंबर से संचालन होगा लेकिन शेड्यूल जारी नहीं होने से अवधि बढ़ाए जाने की भी चर्चा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फ्लाईबिग एयरलाइंस कंपनी के प्लेन को हरी झंडी दिखाकर रीवा से भोपाल के लिए रवाना किया था। इसलिए माना जा रहा है कि इसी कंपनी द्वारा रीवा-भोपाल के लिए प्लेन चलाई जाएगी। अब तक शेड्यूल जारी नहीं होने के संबंध में कंपनी के कस्टमर केयर पर जानकारी चाही गई तो बताया गया है कि जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाना है। कुछ तकनीकी कारणों के चलते नियमित उड़ान प्रारंभ होने में समय भी लग सकता है।


999 रुपए में भोपाल के लिए यात्रा की घोषणा
गत दिवस एयरपोर्ट के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा किया है कि रीवा से भोपाल के लिए यात्रा करने वाले लोगों को किराए में छूट दी जाएगी। इसके लिए एक महीने तक 999 रुपए किराया लगेगा। यह किराया ट्रेन में थर्ड एसी के समान है। इस कारण बड़ी संख्या में लोगों की यात्रा को लेकर उत्सुकता है। लगातार हर कोई नियमित हवाई सेवाओं को लेकर जानकारी चाह रहा है। घोषणा के मुताबिक पहले चरण में ही रीवा को भोपाल, खजुराहो और लखनऊ से जोड़ा जाएगा। इसके बाद इंदौर, हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई जैसे शहरों के लिए सेवाएं प्रारंभ होंगी। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved