रीवा जिले की गोविंदगढ़ पुलिस ने हत्या की घटना का पर्दाफ़ाश कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के मुताबिक दो ट्रक चालकों का आपस में विवाद हुआ था। एक ट्रक चालक ने अपने परिचितों को फोन कर दूसरे ट्रक चालक को रोककर मारपीट करने की बात कही थी। जिसके चलते अमिलकी में कुछ लोगों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक अनिल बैरागी निवासी शहडोल डर की वजह से ट्रक नहीं रोका और गाड़ी उन पर चढ़ा दी। जिससे रामजी कुशवाहा निवासी सेमरिया थाना गोविंदगढ़ की मौत हो गई थी। एक दिन पहले हुई इस घटना को हादसा माना जा रहा था, लेकिन जांच के बाद हत्या का खुलासा हुआ।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हिमाली पाठक के नेतृत्व में थाना प्रभारी गोविंदगढ़ शिवा अग्रवाल एवं स्टॉप को मिली सफलता हत्या की घटना का किया पर्दाफ़ाश आरोपी को किया गिरफ़्तार
No comments
Post a Comment