सीधी. वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 01 से 07 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। जिसके तहत शासकीय महाविद्यालय मड़वास में वन परिक्षेत्र मड़वास बफर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन परिक्षेत्राधिकारी मड़वास बफर संजीव रंजन मुख्य रूप से ऊपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने वन्य जीवों की सुरक्षा और मानव-वन्य जीव संघर्ष से सम्बंधित जानकारियां साथ ही पेड़-पौधों के संरक्षण के बारे में ऊपस्थित छात्र-छात्राओ से चर्चा की। डिप्टी रेंजर राजबहोर पटेल ने टाइगर की गणना के संबंध में बताया। वनरक्षक संदीप कुमार सोनी के द्वारा वनों में आग लगने के कारण और बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओ के बीच वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह से जुड़े प्रश्नों पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 29 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया, जिसमे प्रथम स्थान पर बीए प्रथम वर्ष के छात्र पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता, द्वितीय स्थान पर बीएससी की छात्रा कोमलिका जायसवाल एवं तृतीय स्थान पर बीएससी के छात्र ओम मिश्रा रहे। कार्यक्रम के अंत में क्विज प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओं को डॉ. दीपक अग्निहोत्री एवं प्रवीण साकेत एवं वन परिक्षेत्राधिकारी संजीव रंजन जी हाथों से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ ज्योति रजक, डॉ. संगीता मिश्रा, डॉ. कमलेश जायसवाल, डॉ. राजेश पटेल, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. लक्ष्मीकांत कुशवाहा, परिक्षेत्र सहायक हरीश कुमार गिरी, वन परिक्षेत्र लिपिक रामकुशल विश्वकर्मा अनिल केवट सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्रा ऊपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment