RIC Rewa: सीएम से मिलने गईं रसिया मोहल्ले की महिलाएं , प्रशासनिक अधिकारियों ने धक्के देकर भगाया

Thursday, 24 October 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा। शहर के मानस भवन के सामने स्थित रसिया मोहल्ले की महिलाएं मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या बताना चाह रही थी। इसके लिए एसडीएम और तहसीलदार से ज्ञापन देने के लिए अनुमति भी मांगी थी। प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई तो महिलाएं कालेज चौराहे के पास पहुंच गईं। जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने वापस जाने के लिए कहा, जब सभी इस बात पर अड़े रहे कि वह शांतिपूर्ण तरीके से बैठे रहेंगे और ज्ञापन देकर चले जाएंगे। तब पुलिस के कुछ अधिकारी पहुंचे और जबरिया वहां से बाहर भगाया। महिलाओं के साथ पहुंंचे अधिवक्ता नागेन्द्र सिंह गहरवार ने बताया कि पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत रसिया मोहल्ले में कई निजी मकान गिराए जा रहे हैं जबकि सभी को आवासीय पट्टा प्राप्त है। इसी के चलते मुख्यमंत्री से अपनी समस्या बताना चाहते थे लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने धक्के देकर भगा दिया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved