रीवा. राज्य स्तरीय 68वीं शालेय कबड्डी प्रतियोगिता मार्तण्ड स्कूल के मैदान में रंगारंग समापन किया गया। मुख्य अतिथि रामभूषण मिश्रा संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग विश्वविद्यालय रहे। अध्यक्षता पर्यवेक्षक रामकुमार जाट ने किया। विशिष्ट अतिथि ओपी धुर्वे, आइपी तिवारी, मोहनलाल शर्मा, हेमलता सिंह, आरबी गुप्ता रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलना चाहिए। खेलों से भाईचारे का विकास होता है। अतिथियों का स्वागत जिला क्रिड़ा अधिकारी चंदन सिंह ने एवं संचालन विवेक नामदेव ने किया।
फाइनल मुकाबले में बालक सीनियर 19 वर्ष में सागर और इंदौर के बीच मैच हुआ। जिसमें इंदौर ने 25-15 से जीत हासिल की। वहीं बालिका सीनियर वर्ग में इंदौर और भोपाल के मध्य मुकाबला हुआ जिसमेंं इंदौर ने भोपाल को 35-19 से हराया। वहीं जुनियर 14 वर्ष बालक में जबलपुर और जनजातीय विकास निगम के बीच फाइनल खेला गया। जिसमें जिसमें जनजातीय विकास निगम ने जबलपुर को 42-20 से हराया। वहीं बालिका 14 वर्ष में फाइनल मैच जबलपुर और रीवा के बीच हुआ। जिसमें रीवा ने जबलपुर को 45-21 से हराया। विजेताओं को अतिथियों ने ट्राफी और अन्य पुरस्कार दिए। निर्णायक मंडल में एसडी सिंह, जीवेन्द्र सिंह, रामरक्षा पटेल, अविनाश गौतम, संजय सिंह, सुभाष दुबे, अंकित मिश्रा, नीलेन्द्र पटेल, अर्चना किरार, ज्योति ठाकुर, मंजुला त्रिपाठी, ममता पाण्डेय आदि रहे।
No comments
Post a Comment