Rewa Haat: रीवा हाट में वोकल फार लोकल पर जोर, महिला उद्यमियों ने लगाई तीन दिवसीय प्रदर्शनी

Thursday, 17 October 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। शहर के कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में तीन दिवसीय रीवा हाट का आयोजन शुरू हुआ है। इसकी शुरुआत पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह, रागिनी सिंह, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, वसुंधरा राजलक्ष्मी आदि ने फीता काटकर किया। विंध्य एसोसिएशन आफ वुमेन एंटरप्रेन्योर की सदस्य पल्लवी खन्ना ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। आयोजन समिति की अध्यक्ष चेतना मिश्रा ने ऐसे कार्यक्रम की जरूरत के बारे में बताया और कहा कि वोकल फार लोकल के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए यह प्रदर्शनी लगाई गई है। पुष्पराज सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में होते थे। रीवा में बेहतर प्रदर्शनी से यहां के उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा, साथ ही स्वरोजगार भी बढ़ेंगे। विधायक दिव्यराज सिंह ने महिलाओं की बढ़ती भागीदारी के बारे में बताया तथा विंध्य एसोसिएशन आफ वुमेन एंटरप्रेन्योर को रीवा हाट के आयोजन की शुभकामनाएं दी। मीता सिंह ने बताया कि यह आयोजन स्थानीय महिला उद्यमियों को उनके उत्पादों के प्रदर्शन और विक्रय का अवसर प्रदान करने के लिए है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved