Rewa News: आयुक्त ने हाजिरी मिलाई तो कई गायब मिले कर्मचारी, सफाई एवं कचरा कलेक्शन में लापरवाही करने वालों को हटाने के निर्देश

Thursday, 17 October 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा। शहर के सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों के ड्यूटी से गायब रहने की मिल रही शिकायतों पर नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे ने अचानक निगम के सफाई गोदाम पहुंचकर सत्यापन किया। इस दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति का रजिस्टर लेकर मिलान किया तो कई गायब मिले। पता चला कि कई कर्मचारी ऐसे हैं जो नियमित रूप से काम पर नहीं आते। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए आयुक्त ने कहा है कि ऐसे कर्मचारियों को हटाया जाए। इस दौरान वार्ड छह के स्वच्छता प्रभारी मुख्तार अहमद के कार्यों में लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी से कहा है कि जोन वाइज नाला गैंग गठित किया जाए। वार्ड 10 के प्रभारी को कार्य में लापरवाही पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बीते कई दिनों से पार्षदों एवं अन्य माध्यमों से मृत जानवर उठाने में लापरवाही बरतने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर आयुक्त ने अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी ली तो शिकायतों को सही बताया गया। इस पर ठेका कंपनी रेमकी को नोटिस देकर जवाब लेने को कहा गया है। आयुक्त ने अधिकारियों से कहा है कि स्वच्छता कार्य में लगे कर्मचारियों की ऐसी सूची तैयार की जाए जिसमें उनका निवास स्थान और कार्य की जानकारी हो। आगे से अपने घर के वार्ड में संबंधित कर्मचारी ड्यूटी नहीं करेंगे, उन्हें दूसरे वार्डों में लगाया जाएगा। स्थानीय होने की वजह से कार्य नहीं करने की शिकायतें मिल रही हैं। --स्वीपिंग मशीन का अनुबंध समाप्त करने के निर्देश शहर भ्रमण के दौरान मिली शिकायतों और सड़कों की सफाई में लापरवाही पाए जाने पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की है। अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वीपिंग मशीन संचालन में मनमानी लगातार सामने आ रही है। संबंधित ठेकेदार को अनुबंध समाप्त करने का नोटिस जारी करने और भुगतान राशि में कटौती किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही वार्ड 7, 9 एवं 19 में पूरा कचरा नहीं उठाए जाने पर संबंधित को नोटिस जारी किए जाने के लिए भी कहा है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved