रहिये अपडेट, रीवा। नृत्य राघव शरण मंदिर घोघर में 184वां रामलीला भगवान की पूजा आरती के बाद शुरू हुआ। रामलीला का मंचन गणेश धाम की मंडली द्वारा किया जा रहा है। रविवार को भगवान श्रीराम का वन गमन, सुमन और केवट संवाद के बाद चित्रकूट बाल्मीकि आश्रम पहुंचने तक की रामलीला का मंचन किया गया। नृत्य राघव शरण मंदिर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष पांडे ने बताया कि यह रामलीला प्रबुद्ध एवं आम नागरिक द्वारा संचालित है। रामलीला देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 7 अक्टूबर को राम का चित्रकूट प्रस्थान कर पर्ण कुटी का निर्माण के साथ ही आगे की रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला, श्यामशाह मेडिकल कॉलेज रीवा के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, संजय गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्र संरक्षक डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, राजभान सिंह, पुजारी शीतला शरण जी, महेश तिवारी, दीपक तिवारी, देवेंद्र शुक्ला, सुशीला चौहान, राजेश भल्ला आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment