APSU Rewa के दीक्षांत समारोह में आयेंगे महामहीम, कुलपति ने विभागाध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंपी

Wednesday, 20 November 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अपनी सहमति दे दी है। जिसके चलते विश्वविद्यालय में तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं। मंगलवार को कुलपति डॉ. राजकुमार आचार्य ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तारीख तय होने की जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम की तैयारी से जुड़ी जो आंतरिक समितियां होती हैं उनका गठन भी किया गया है। दीक्षांत समारोह में डिग्री और मेडल वितरित करने के लिए नाम चयन करने वाली समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भोजन, स्वागत, आवागमन, मंच संचालन सहित अन्य कई तरह की समितियों का गठन किया गया है। सभी समितियों के सदस्यों से कहा गया है कि वह अपनी तैयारियां तेज करें क्योंकि समय पर्याप्त नहीं है। इस बीच परिसर की साफ-सफाई और रंगरोगन भी किया जाना है। पूर्व से चल रहे कुछ निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कराए जाने की भी तैयारी है। इस संबंध में निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गत वर्ष आयोजित दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के गेट सहित कई अन्य कार्यों का लोकार्पण हुआ था। इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला और उच्च शिक्षा मंत्री के साथ ही मुख्य वक्ता भी मौजूद रहेंगे।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved