Rewa News: नर्स की मौत पर आक्रोशित परिजन शव लेकर पहुंचे एसपी आफिस, जानिए पूरी घटना

Saturday, 14 December 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा। एसपी आफिस में बड़ी संख्या में लोग एक शव लेकर पहुंचे और उसकी मौत पर जांच कराए जाने के साथ दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई। काफी देर तक नारेबाजी के बाद एडिशनल एसपी बाहर आए और प्रदर्शनकारियों की मांगें सुनी। लोगों ने बताया कि कौआढान गांव की निवासी मुस्कान साकेत जो विंध्या अस्पताल में स्टाफ नर्स का काम करती थी। वह अन्य दिनों की तरह अस्पताल ड्यूटी के लिए गई थी। जब वह समय पर घर नहीं पहुंची तो अस्पताल पता लगाने पहुंचे तो बताया गया कि उसने जहर का सेवन किया था। इसके बाद मौत हो गई। इस कारण परिजन निष्पक्ष जांच की मांग उठा रहे हैं। बसपा के जिला अध्यक्ष अमित कर्नल ने बताया कि मौत के कारण स्पष्ट होने चाहिए, परिजनों की आशंका के अनुसार कार्रवाई हो। जिससे उन्हें न्याय मिल सके। अस्पताल द्वारा पहले 50 हजार रुपए की मांग की गई फिर ३० हजार की मांग की। सही जानकारी भी नहीं दी। इसलिए आशंका है कि कुछ छिपाया जा रहा है। इसके पहले भी एक नर्स की मौत पर ऐसे ही संदिग्ध गतिविधियां सामने आई थी। एडिशनल एसपी ने मृतिका के परिजनों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग के अनुसार ही जांच की जाएगी। सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने समझाइश दी कि समय पर उसका अंतिम संस्कार कराएं, पुलिस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच करेगी। इसके बाद लोग एसपी कार्यालय से वापस लौटे।

जो कपड़े पहनकर निकली थी वह फटे मिले
संजयगांधी अस्पताल में हंगामा मचा रहे मृतिका के परिजनों ने कहा कि मुस्कान अस्पताल में ड्यूटी के लिए जो कपड़े पहनकर निकली थी, वह उसके शव के साथ नहीं मिले हैं। उसके कपड़े अलग से फटे हालत में मिले हैं। इसलिए आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। इतना ही नहीं यह भी आरोप लगाया कि उसके कुछ गहने भी गायब हैं।

एक लड़की ने दी थी धमकी
मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गत दिवस ढेकहा मोहल्ले में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान एक लड़की ने धमकी दी थी। उसने कहा था कि दो-तीन दिन के भीतर वह परिणाम दिखाएगी। मृतिका के परिवार की जानकी साकेत ने बताया कि नौ दिसंबर को एक लड़की ने ढेकहा में धमकी दी थी। उसने फोन पर भी पहले भी धमकाया था, शादी के कार्यक्रम में कहा था कि जल्द ही परिणाम भुगताएगी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved