रीवा। नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे शिक्षक द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों के साथ गाली गलौज किए जाने पर संकुल प्राचार्य द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई। इसका वीडियो वायरल हुआ है। दावा किया गया है कि यह वीडियो उसी शिक्षक का है जिसका कुछ दिन पहले ही वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह नशे में धुत होकर लड़खड़ाते हुए स्कूल पहुंचा था और लगातार गिर रहा था। उक्त मामले की जांच के निर्देश कलेक्टर ने दिए थे। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच में पाया है कि यह उक्त शिक्षक का नाम मुन्नालाल कोल है और वह जवा के हाईस्कूल में हेडमास्टर है। इस पर निलंबन की कार्रवाई के लिए संभागायुक्त के पास प्रस्ताव भेजा गया है। कई दिन का समय बीतने के बाद भी अब तक निलंबन नहीं हुआ है। वहीं एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नशे में स्कूल पहुंचने पर शिक्षक के साथ मारपीट होता दिखाई दे रहा है। बताया गया है कि मारपीट करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी हैं। जिनकी ओर से कहा गया है कि छात्रों और शिक्षकों को गाली देने से मना करने पर उनके साथ भी शिक्षक द्वारा अभद्रता की जा रही थी। इसलिए नशे में होने की वजह से परिसर से बाहर करने का प्रयास किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment