रीवा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रीवा में सांकेतिक भाषा एवं ब्रेल लिपि का प्रशिक्षण रीवा एवं मऊगंज जिले के शिक्षकों को दिया जा रहा है। कई स्कूलों में दृष्टि बाधित बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं जिन्हें सामान्य जानकारी समझने में कठिनाई होती है। इसलिए शिक्षकों को इन बच्चों को पढ़ाने की तरकीब बताते पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रथम सत्र में दृष्टि बाधित छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) का प्रकार, उपयोगिता, उभरे हुए मान चित्र, ग्लोब आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में दृष्टि बाधित छात्रों को गणित विषय पढ़ाने के लिए टेलर फ्रेम एवं अबेकस का उपयोग एवं अंको का ज्ञान, संख्या, जोड़-घटाना, गुणा-भाग का अभ्यास कराया गया। सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण में ए से जेड तक अंग्रेजी वर्णों का अभ्यास, शब्द ज्ञान एवं वाक्यों का अभ्यास कराया गया। इस प्रशिक्षण में निगरानी के लिए डाइट के प्राचार्य गंगा प्रसाद उपाध्याय भी मौजूद रहे। साथ ही डाइट के आईईडी प्रभारी अनिल सिह तिवारी, आरके त्रिपाठी, नारायण त्रिपाठी, संदीप चतुर्वेदी, धीरेन्द्र सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, प्रीतेश कुमार पाण्डेय, प्रभाकर सिंह, अनिता दुबे आदि ने अलग-अलग सत्रों में प्रशिक्षण दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment