रीवा के ABC मॉल में लाखों की चोरी, सेंध लगाकर घुसा चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

Friday, 20 December 2024

/ by BM Dwivedi

रीवा शहर के एबीसी शॉपिंग मॉल में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बीती रात माल में सेंध लगाकर घुसे चोर ने 2 लाख से अधिक की नगदी सहित कीमती ड्राई फ्रूट सहित अन्य सामान पार कर दिया। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मॉल के खुलने के बाद हुई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया गया है कि मॉल में हुई चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें देखा जा सकता है कि अकेला शख्स रात करीब ढाई बजे पीछे की दीवार में सेंध लगाकर मॉल के अंदर दाखिल होता है और फिर अकेले ही इस पूरी चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी की पहचान चिकन टोला निवासी लल्ला नाम के युवक के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। 

बतादें कि यह वारदात शहर के अमहिया थाना क्षेत्र के कोठी कंपाउंड स्थित एबीसी मॉल की है। घटना के संबंध में मॉल के संचालक सुरेश वाधवानी ने बताया है कि मॉल के पीछे कंस्ट्रक्शन का काम चलने के कारण पीछे की दीवार टूटी हुई है और उसे प्लाई से बंद रखा गया है जहां से चोर प्लाई तोड़कर मॉल में दाखिल हुआ। मामले में मॉल संचालक द्वारा चोरी की शिकायत अमहिया थाने में दर्ज करा दी गई है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved