सीधी जिले के मझौली में नायब तहसीलदार 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Saturday, 21 December 2024

/ by BM Dwivedi

सीधी जिले के मझौली में पदस्थ नायब तहसीलदार बालमीक साकेत को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार ने यह रकम नामांतरण के लिए मांगी थी। लोकायुक्त डीएसपी प्रवेंद्र सिंह ने बताया है कि बीते 19 दिसंबर को शिकायतकर्ता प्रवेश शुक्ल ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में आकर शिकायत दर्ज कराई थी। 

बताया कि मझौली में पदस्थ नायब तहसीलदार बालमीक प्रसाद साकेत द्वारा उनकी जमीन का नामांतरण करने के एवज में 50 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। शिकायत के सत्यापन के दौरान भी इसकी पुष्टि हुई। शिकायतकर्ता द्वारा 7 हजार रुपये बतौर एडवांस दिए गए थे। जिसके बाद आज 25000 की राशि लेते हुए रंगे हाथों उन्हें ट्रैप कर लिया गया। ट्रैप की यह कार्रवाई लोकायुक्त रीवा की 12 सदस्यीय टीम द्वारा सीधे जिले के मझौली में की गई।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved